
कानपुर । सरसौल स्थित श्री लोक पालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री गजानन कल्याण समिति सरसौल के द्वारा 14वां श्री गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है । यहां भक्तों द्वारा विधि-विधान से भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई थी ।
श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पांचवे दिन पूजा-आरती कर शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया । यहां सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप जागरण पार्टी के कलाकारों ने जय गणेश देवा… श्याम इतना बता दो…, अम्बे तू है जगदंबे काली…,संदेशे आते है । हमे तड़पाते है कि चिट्टी आती है की पूछी जाती है कि घर कब आओगे…, ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी…,आदि गीत गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया । देशभक्ति गीतों से पंडाल गुंजायमान हो गया । गणेश महोत्सव में शिवा शालू के कलाकारों ने शिव विवाह शंकर पार्वती अघोरी झांकी भगवान भोले नाथ का तांडव आदि जीवंत झाकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । गणेश महोत्सव में अंशुमन बैंड ने प्रस्तुति दी ।
वही श्री गजानन कल्याण समिति सरसौल के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने बताया कि श्री लोक पालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्री गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है । सुबह-शाम भगवान गणेश की आरती-वंदन होता है । इसके बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाता है । जिसमें जाने-माने भजन गायक भक्ति गीतों से यहां का माहौल भक्तिमय कर देते है ।
पुजारी पं. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बताया कि 13 सितंबर को गणपति बप्पा का विसर्जन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा । इसके बाद 14 सितंबर शनिवार को विशाल प्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।