बकेवर/फतेहपुर । बकेवर क्षेत्र के गौसिया कॉलेज आफ फार्मेसी विद्यालय में शुक्रवार को एडीएम फतेहपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा छात्र- छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया । टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे ।
शुक्रवार को शासन की ओर से छात्रों के लिए वितरण हेतु आये टेबलेट का वितरण किया गया ।
जहाँ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम फतेहपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन द्वारा बच्चो की उच्च शिक्षा स्तर करने व गुणवत्तापूर्ण बढ़ाने के लिए इस प्रकार के महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं । अच्छी शिक्षा ग्रहण करना हर छात्र का मूल्य अधिकार है । स्मार्ट फोन व टैबलेट से छात्र-छात्राएं इंटरनेट के जरिए शिक्षण संबंधित समस्याओं का हल आसानी से निकाल सकते हैं और नई-नई व ज्ञानवर्धक विषयों पर आसानी से जानकारी लेकर अपने शिक्षा के स्तर को बढ़ा सकते हैं साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से इंटरनेट के दुरुपयोग से बचने की भी सलाह दी । वही विद्यालय में कुल 75 बी फार्मा कर रहे छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सचिन बघेल द्वारा किया गया ।
जहां मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाल, प्रबंधक जावेद अहमद, व शिक्षकों में सचिन बघेल,शिवम पाल,शिवेंद्र सिंह, विपिन सिंह, रिया शर्मा, माहेश्वरी विश्वकर्मा आदि लोग रहे ।