
कानपुर । कस्बा सरसौल में श्री लोक पालेश्वर महादेव मन्दिर में श्री गजानन कल्याण समिति के द्वारा धूमधाम से गणेश महोत्सव का पर्व मनाया गया साथ ही श्री गणेश महोत्सव में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । बच्चों से लेकर महिलाएं व बुजुर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । सुबह-शाम आरती के बाद कस्बावासियों को प्रसाद वितरित किया गया ।
आयोजकों ने घर-घर जाकर प्रसाद का वितरण भी किया ताकि कोई उससे वंचित ना रह जाए । गणपति बाबा मोरिया के जयकारों के साथ कस्बा भक्तिमय रहा । गणपति बप्पा का विसर्जन कस्बावासियों ने पूजा-अर्चना के बाद भगवान गणेश को अगले बरस फिर आने का आग्रह करते हुए सरसौल स्थित काली माता के मंदिर में कृतिम तालाब में विसर्जन किया गया । विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने ढोल- नगाड़ों पर झूमते-गाते गणपति बाबा को विदा किया । जगह-जगह महिलाओं ने फूलों की वर्षा की । पुजारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बताया कि गणेश चतुर्थी का त्यौहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है । दस दिन तक चलने वाले इस त्यौहार का समापन अनंत चतुर्दशी को होता है और इसी दिन गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है न सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि देश के अन्य जगहों पर भी घर-घर में लोग प्रतिमा की स्थापना करते हैं विभिन्न पंडालों में भी प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है । अलग-अलग तरीके से सभी जगह इस उत्सव को मनाया जाता है ।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के मौके पर रज्जन शुक्ला,गुड्डू शुक्ला,सत्यार्थ विक्रम वरिष्ठ पत्रकार,पिंटू शुक्ला, पुतु शुक्ला, मयंक शुक्ला, रजत गुप्ता,अनमोल गुप्ता, रवि सिंह, गोर साहू, रामू सिंह, मन्नू मिश्रा, अमन मौर्य,सुमित साहू,अनुज सिंह, मुकुल सिंह, हनी सिंह, मोहित सिंह चौहान व महिलाओं में मीरा शुक्ला,गीता अवस्थी,ज्योति सिंह, लक्ष्मी अग्निहोत्री सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।