
फ़तेहपुर । जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरादीपुर गांव निवासी रामस्वरूप की बेटी अंजली को दहेज के लोभी ससुरालियों ने प्रताड़ित कर मरणासन्न किया है । घायल अवस्था मे महिला ऐम्स रायबरेली में भर्ती है । पीड़ित पिता की ओर से स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की गयी है ।
पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी अंजली को बरगला कर दिनेश पुत्र मेवालाल निवासी थाना सांगीपुर जिला प्रतापगढ़ अपने अन्य साथियों की सहायता से भगा कर ले गया था और मंदिर में शादी रचा ली थी । बेटी के बालिग़ होने व लोकलज्जा के कारण रामस्वरूप ने कोई हस्तक्षेप नही किया था ।
आरोप हैकि शादी के छः माह बाद से ससुराल पक्ष के रोहित,सूरज ,नीलम,राहुल वर्मा, जेठानी, सास व चाची समेत पति उसके साथ मारपीट करने लगे और दो लाख रुपए व मोटरसाइकिल की मांग करने लगे । जब बेटी ने फोन पर पिता रामस्वरूप को जानकारी दी तो ससुरालियों ने कहा कि अपनी बेटी को आखरी बार देख लो नही तो फिर मत कुछ कहना ।
रामस्वरूप ने जब बेटी अंजली को तलाशना शुरू किया तो जानकारी मिली की वो रायबरेली के ऐम्स अस्पताल में भर्ती है । पिता के अनुसार अंजली के पैर जले हुए हैं और उसके शरीर मे गम्भीर चोटे है ।
पीड़ित रामस्वरूप ने थाना सांगीपुर जिला प्रतापगढ़ में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।