
फतेहपुर । जिला पत्रकार संघ के कार्यालय में तीनों तहसील कमेटियों सहित जिला कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में किया गया ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री आशीष दीक्षित ने किया । बैठक में पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की जयन्ती भव्य रूप से मनाने की योजना तैयार की गई ।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 26 अक्टूबर को अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयन्ती मनाने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुये चार कमेटियों का गठन किया गया ।
बैठक में योजना की अनुसार सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं अध्यक्ष भदौरिया ने कहा कि पत्रकारिता के आदर्श अमर शहीद विद्यार्थी जी जयन्ती पर पत्रकारों,समाज संवियों,पुलिस, चिकित्सक आदि विभिन्न विभागों के जनहित में पूरी निष्ठा से कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा ।
उन्होने कहा कि जिला पत्रकार संघ बीते 25 सालों से लगातार जनपद स्तर पर यह आयोजन करता आ रहा है संचालन करते हुये महामंत्री आशीष दीक्षित ने कहा कि विद्यार्थी जी का इस जनपद से पुराना नाता है । यह जिला उनका पैतृक जनपद है तथा पत्रकारों के प्रेरणा स्रोत हैं । उन्होने कहा कि कार्यक्रम में लखनऊ से दो वरिष्ठ पत्रकारों ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है । अन्य कामों के लिये पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटी दी गई है ।
बैठक में मुख्य रूप से जयकेश पाण्डेय कोषाध्यक्ष,अवनीश सिंह चैहान जिला मंत्री, इरशसद सिद्दीकी संगठन मंत्री, सदर तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह उर्फ बब्लू सिंह, महामंत्री आशीष सिंह, खागा तहसील अध्यक्ष धीरेन्द्र बाजपेई, महामंत्री निरंजन सिंह यादव, बिंदकी तहसील अध्यक्ष श्याम तिवारी के अलावा रोहित अग्रहरि, दुर्गेश पाण्डेय,अनीस सिंह रघुवंशी,मोहन लाल,अतुल बाजपेई, रमेश सिंह यादव,राजीव त्रिवेदी,दुर्गेश अवस्थी,संदीप शुक्ला, यश द्विवेदी, शिव कुमार, ऋषभ पाण्डेय सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ।