
फतेहपुर । पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ,ईद मिला दुन्नबी के अवसर पर बकेवर कस्बे के साथ कंशमीरीपुर व भैसौली गांव में विशेष धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया गया । इन कार्यक्रमों में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए । गांव की मस्जिदों में तिलावत-ए-कुरआन,फातेहा ख्वानी और विशेष दुआओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान मौलानाओं ने मोहम्मद साहब के जीवन और उनके संदेशों पर विस्तार से चर्चा की ।
उन्होंने मोहम्मद साहब के शिक्षाओं को अपनाने और समाज में अमन -चैन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया । साथ ही,मोहम्मद साहब के न्यायप्रियता,दया और करुणा के गुणों को आत्मसात करने की अपील की । जिसमे जुलूस भी निकाला गया । इसी प्रकार किशनपुर में अल्लाह के अन्तिम दूत एवं इस्लाम धर्म के प्रचारक मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को लेकर ईद मिलादुन्नबी पर्व पर इस्लाम धर्म के मानने वालों ने हर्षोल्लास के साथ सोमवार पूरे कस्बे में जुलूसे मोहम्मदी निकालकर जन्मदिवस की खुशियां मनाईं जुलूस में नारे तकबीर एवं नारये रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाओं से क्षेत्र गूंजता रहा ।
इस मौके पास सुरक्षा व्यवस्था में खागा एसडीएम अजय कुमार पांडेय खागा ,सीओ बृजमोहन राय व किशनपुर पुलिस मौजूद रही । विशेष धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा।घरों में फतीहा पढा गया ।