
– एक अनुमान के मुताबिक ग्यारहवीं शताब्दी के आसपास को हो सकती है मूर्ति
– ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पुरातत्व विभाग से स्थान की कराएं खुदाई मिल सकते मंदिर के अवशेष
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी तहसील के ग्राम डुंडरा के समीप स्थित श्री गौरीशंकर मंदिर के पास खेत में चल रहे समतलीकरण के दौरान मिली एक प्राचीन शंख चक्र गदा पद्म धारण किए भगवान् विष्णु की मूर्ति मिलने के बाद से वहाँ श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है । खेत समतलीकरण के दौरान मिली भगवान् विष्णु की मूर्ति को कुछ जानकारों द्वारा दी गई ।
जानकारी के मुताबिक ग्यारहवीं शताब्दी के आसपास की हो सकती है बताया गया है । क्षेत्रीय लेखपाल सीताराम द्वारा राजस्व प्रशासन को दी गई रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन मध्याह्न 2.30 बजे सरला सिंह पत्नी अखिलेश सिंह के खेत में उनके भतीजे मुन्ना सिंह की देख रेख में जेसीबी से समतलीकरण का काम चल रहा था । उसी दौरान जमीन के अंदर से एक तीन फुट की भगवान् विष्णु की मूर्ति मिली है ।
ग्राम प्रधान गोरे लाल ने बताया कि बीते दिन खेत में समतलीय के दौरान मिली भगवान् विष्णु की मूर्ति फिलहाल सरलता सिंह के भतीजे मुन्ना सिंह गौतम के डुंडरा स्थित घर के बरामदे में रखी गई है । जहाँ मूर्ति को देखने वालों का तांता लगा हुआ है । ग्रमीण महिलाएं पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन कर रही है । आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों के स्त्री पुरुष बच्चे मूर्ति के दर्शन के लिए गाँव पहुंच रहे हैं ।
ग्रामीण चाहते हैं इस दुर्लभ भगवान् विष्णु की मूर्ति को श्री गौरीशंकर मंदिर में ही स्थापित की जाए जिससे श्री गौरीशंकर मंदिर आने वाले श्रृद्धालु भक्त दर्शन कर सकें ।
मूर्ति कितनी पुरानी है इसकी जानकारी करने के जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि परात्व विशेषज्ञों को बुला कर अध्ययन कराया जाए । साथ ही यह भी जानकारी हो सके कि क्या इस स्थान पर कोई भगवान् विष्णु का मंदिर भी था ।
समतलीकरण के दौरान पुरानी ककई ईंटें भी निकल रही है । जिससे मंदिर होने का अनुमान लगाया जा रहा है पुरातत्व विभाग द्वारा मूर्ति जहाँ मिली है अगर उस स्थान की खुदाई कराए तो और भी अवशेष मिल सकते हैं ।