
फतेहपुर : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2021 के मध्य “सुशासन सप्ताह”(Good Governance Week) अंतर्गत विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत बकन्धा के प्राथमिक विद्यालय में “जन चौपाल” का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
उन्होंने शासन की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओ की सामीक्षा में पाया गया कि 45-निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन,24-दिव्यांग पेंशन,वृद्धा पेंशन,28-मार्का युक्त हैण्डपम्प, 50-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,403-स्वच्छ शौचालय, 40-अंत्योदय कार्ड,613-पात्र गृहस्थी आदि की सामीक्षा की गयी । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के पूर्व अपनी योजनाओं के लाभार्थियों से सत्यापन किया जाए । उन्होंने मेन रोड से पंचायत भवन तक बनने वाली इंटरलॉकिंग व नाली का जिला पंचायत राज अधिकारी से मौके पर सत्यापन कराया गया जो बना पाया गया । ग्रामवासियों द्वारा जल निकासी की समस्या बतायी गयी,के निराकरण के लिए सोक पिट बनाने के निर्देश संबंधित को दिये । कडुवा-मीठा तालाब, हनुमान मंदिर के पीछे तालाब,उदयवीर,रामधनी के खेत का समतलीकरण आदि की मनरेगा के तहत कार्य किये गए है कि जानकारी ग्रामवासियों से ली गयी ।
ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि यह कार्य किये गए है । 02 हैण्डपम्प खराब पाए गए जिन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए । इस दौरान वरासत का 01 मामला लंबित पाया गया, उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरण को तत्काल निस्तारण करें ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर नन्द कुमार मौर्य,क्षेत्राधिकारी नगर,जिला विकास अधिकारी ए0के0 निगम,परियोजना निदेशक डीआरडीए एम0पी0 चौबे,जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र,जिला कार्यक्रम अधिकारी,डीसी मनरेगा,खंड विकास अधिकारी,सेक्रेटरी,ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।