
फतेहपुर : प्रा0 विद्यालय रानीपुर विकास क्षेत्र- मलवा में शिक्षक संकुल के उत्सावर्धन एवं समीक्षात्मक बैठक की गयी । स्कूल में सोशल डिस्टेंसन का पालन करते हुए बैठक की गयी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुषमा मिश्रा शिक्षक संकुल ने किया । मुख्य अतिथि डॉ0 सुनील तिवारी एकेडमिक रिसोर्स रहे । कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अवस्थी ने किया ।
कार्यक्रम का मुख्य एजेण्डा विद्यालय के अभिभावकों से संवाद स्थापित कर प्रेरणा शिक्षा कार्यक्रम को कोविड कॉल और सशक्त बनाना एवं शिक्षा में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूक करना है । प्रत्येक अभिभावकों से सम्पर्क करके बच्चो को शिक्षा से जुड़ाव बनाये रखना है । वर्तमान में कोविड-19 महामारी के इस कठिन दौर में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के फेज-5 अन्तर्गत विद्यालय परिवार की ओर से क्विज प्रतियोगिता,प्रेरणा साथी द्वारा ई कंटेंट को पढ़ाना,डी बी टी,आओ अंग्रेजी सीखे,स्कूल रेडिनेस, प्रार्थना पंचांग एवं अन्य कार्यक्रम संचालित किये जा रहा है । बच्चों को कैसे पढ़ाएँ,कितना पढ़ाएँ,कौन कौन सी तकनीकी का प्रयोग किया जाये यह सब एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ने विस्तार से समझाया ।
आज की मीटिंग में संकुल शिक्षक सुषमा मिश्रा,लीना साहू, अभिषेक अवस्थी,अभिषेक त्रिपाठी,जनार्दन,श्वेता,ऊषा किरण, आशा,कल्पना,श्रृद्धां,सुजाता शिल्पी रजना श्वेता सिंह,दीप्ति आकांक्षा,तपस्या,देवेंद्र,प्रशांत,अशोक पाल,रवि मिश्रा,विमल कुमार,अनुज द्विवेदी,अरविन्द कुमार उपस्थित रहे ।