
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर प्रयागराज हाइवे में कोडरपर के पास हुआ हादसा थाना थरियांव क्षेत्र के कोडरपुर के पास कोल्डरिंग से भरा ट्रक पलटा । जिससे भारी जान माल का नुकसान हुआ और यह ट्रक लखनऊ के संडीला से मरिंडा कोल्डरिंग की 1800 कैरट कांच की बोतल लेकर उड़ीसा जा रहा था कि तभी ड्राइवर अर्जुन पुत्र राम दुलारे की आंख लग गई और ट्रक आउट ऑफ कंट्रोल होकर पलट गया । जिससे की ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई । ड्राइवर कौशांबी के रामपुर दमाबा ग्राम का निवासी है ड्राइवर का कहना है कि किसी को भी कोई चोटें नही आई है और कंडक्टर गाड़ी छोड़कर भाग गया । सूचना मिलने पर थरियांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार रॉय मौके पर पहुंचे रास्ते में पड़ी कांच की बोतलों को हाइवे से बाहर करवाया ।