
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुमा कस्बा में एक 32 वर्षीय युवक का शव उसके घर के आंगन में संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक युवक शराब का लती बताया जाता है ।
हालांकि महाराजपुर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।
जानकारी के अनुसार महाराजपुर के निवासी रुमा अरविंद गोस्वामी पुत्र अशोक गोस्वामी (32) वर्षीय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के आंगन में पड़ा मिला । घटना के बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई । वही मृतक के परिजनों ने पुलिस को जानकारी में बताया कि अरविंद शराब का बहुत लती था । मंगलवार की देर रात वह शराब पीकर घर आया और आंगन के नीचे चारपाई में सो गया । बुधवार सुबह मां उसे जगाने गई तो वह नहीं उठा जिसके बाद परिजन परेशान हो गए । आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । वहीं, महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक की मौत का कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया है । मामले में जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और परिजनों की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।