
फतेहपुर । खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा के अध्यक्षता में न्याय पंचायत औंग एवं मौहार के अक्टूबर माह में निपुण होने वाले सभी प्राथमिक एवं कम्पोजिट स्कूलों के कक्षा 1 व कक्षा 2 कों पढ़ाने वाले शिक्षकों,शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रो का ओरिन्टेशन किया गया । उक्त ओरिनेंटशन कार्यक्रम में 13 विद्यालयों के शिक्षिको ने प्रतिभाग किया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ० विनोद कुमार ने टैब एवं मोबाईल से सभी बच्चो कों निपुण लक्ष्य ऐप से असिसमेंट करने,आकलन के पश्चात स्कूल कों निपुण बनाने के लिए प्रोत्साहित किया । जो स्कूल निपुण लक्ष्य कों प्राप्त कर चुके है उन स्कूलों के शिक्षकों की सराहना भी किया ।
प्रभारी एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने सभी कों प्रेरित करते हुए बताया की भाषा एवं गणित कों संदर्शिका के अनुसार योजना बना कर शिक्षण से निपुण लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है ।
नोडल शिक्षक सुषमा मिश्रा, विपिन पटेल, अभिषेक, रेखा, तृप्ति, श्वेता सिंह,लक्ष्मी,रामकान्ति,डॉ० नरेंद्र सिंह,आशा, कौशल्या, देवेंद्र, लीना साहू संध्या,श्रुति कीर्ति,अनुराग,प्रियंका मौर्य आदि अन्य सहित मौजूद रहे ।