
फतेहपुर : भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान कल 24 दिसम्बर को कस्बा बकेवर सब्जी मंडी व बिंदकी में वेद गेस्ट हाउस में एक विशाल जनसभा होगी ।
यह जानकारी देते हुए जन विश्वास यात्रा के संयोजक राम प्रताप सिंह गौतम ने बताया कि यात्रा फतेहपुर से मलवां, रेवाड़ी,चौडगरा होते हुए कस्बा बकेवर सब्ज़ी मंडी में दोपहर 12 बजे आएगी जहां एक विशाल जनसभा होगी । जनसभा को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सम्बोधित करेंगे ।
इसके बाद खजुहा होते हुए बावनी इमली शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बिंदकी के वेद गेस्ट हाउस में आयोजित जनसभा को अपरान्ह 2 बजे उपमुख्यमंत्री सम्बोधित करेंगे । कल होने वाली जनसभाओं की तैयारी को लेकर आज प्रदेश राज्य कारागार मंत्री सहित भाजपा के नेताओं में सभा स्थलों का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा किया ।