
फतेहपुर /बिन्दकी : मामला फतेहपुर जनपद के तहसील बिंदकी का है जहां लगभग बीते 10 दिन पहले एक अधिवक्ता की हृदय गति रुकने से निधन हो गया था । अधिवक्ता राम किशोर कुशवाहा उम्र 60 वर्ष शाहपुर मजरे जाफराबाद के रहने वाले थे जो कुछ वर्षों से गुर्दे की बीमारी से बीमार चल रहे थे । लेकिन इस बीमारी के चलते बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने पीड़ित अधिवक्ता को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता किया था । लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । हर रोज की तरह तहसील अपने चेम्बर में आते अपना काम करते और चले जाते । लेकिन अचानक पिछले 13 दिसम्बर को अधिवक्ता की हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया । तहसील के अधिवक्ताओ को जैसे ही शोक समाचार प्राप्त हुआ तो तहसील प्रांगण में शोक की लहर दौड़ पड़ी । सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
लेकिन आज तहसील प्रांगण में अध्यक्ष के चेम्बर में सभी वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित हुए । जहाँ बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र, सचिव राकेश सोनकर व एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी,पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामकरन चौहान आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओ के समक्ष मृतक अधिवक्ता की पत्नी श्रीमती श्यामपति को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई ।
इस मौके पर अध्यक्ष नरेंद्र मिश्र ने कहा कि राम किशोर एक बेहतर स्वभाव के अधिवक्ता थे । उनका जाना अत्यंत दुःखद है हमेशा उनकी कमी हमे और पूरे संगठन को खलेगी । इसके अलावा परिवार से हमारी सहानुभूति पूरी तरह से होगी,हम परिवार के साथ हमेशा खड़े हैं उनको हर सुख दुःख में साथ है तहसील के सभी लोग परिवार का सहयोग प्रदान करेंगे और कभी भी कहीं भी कोई समस्या हो हम सब साथ खड़े है ।