कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरमावीर गांव में गुरुवार रात सोते समय एक विधवा महिला की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई । उसके पास सो रही 9 वर्षीय नातिन को घायल कर दिया । जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने देर रात हत्यारोपी गांव के ही कमलेश उर्फ कमलू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया । उसके पैर में पुलिस की गोली लग गई ।
मिली जानकारी के अनुसार पुरवामीर गांव निवासी (55) वर्षीय कुसुमा घर पर अकेली रहती थीं । कुसुमा के पति शंकर सविता की दस साल पहले मौत हो चुकी थी उनके दो बेटे हैं बड़ा बेटा हिमांशु जो नौबस्ता में सैलून की दुकान चलाता है और वहीं पर परिवार के साथ रहता है । छोटा बेटा गोविंद अजमेर में रहता है । मृतका के पति शंकर सविता के दस साल पहले मौत हो चुकी थी । गुरुवार रात कुसुमा घर के सामने रहने वाले दिनेश की सबसे छोटी बेटी नौ वर्षीय प्रियांशी को अपने साथ सोने के लिए ले आई थीं । दोनों बरामदे में सोए हुए थे । रात के समय कमलेश ने घर में घुसकर कुसुमा की ईंट से कूचकर हत्या कर दी । प्रियांशी सुबह लगभग छह बजे घायल अवस्था में अपने घर पहुंची । उसे देखकर उसकी मां मधु और पिता दिनेश चीख पड़े । वह घटना को जानने के लिए कुसुमा के घर पहुंचे तो वहां बरामदे में लाश देख दंग रह गए । घटना की जानकारी मिलते ही एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चन्दर,डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की । सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए । वहीं डॉग स्क्वायड कमलेश के घर तक पहुंचा तो वह भाग निकला ।
वही पुरवामीर गांव में गुरुवार रात सो रही कुसुमा की हत्या की तफ्तीश के दौरान शुक्रवार सुबह पुलिस के निशानदेही पर पड़ोसी कमलेश उर्फ कमलू पहले ही आ गया था ।
मृतका के बेटे हिमांशु के मुताबिक पुलिस ने कमलेश के घर से मां का मोबाइल फोन बरामद कर लिया था । जिसकी पहचान पुलिस ने हिमांशु से कराई थी । रात में पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई । पुलिस ने जब कमलेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि गुरुवार रात वह अधिक नशे में था । जिसे लेकर उसका अपनी मां और चचेरे भाई से झगड़ा हो गया । उन दोनों ने दरवाजा बंद कर लिया । जिसके कारण वह अपनी साइकिल पर रजाई रखकर निकल गया । रास्ते में कुसुमा का घर देख उसकी नियत खराब हुई और वह नशे की हालत में उनके घर में घुस गया । डीसीपी पूर्वी एस के सिंह के मुताबिक आरोपित ने कुसुमा को पकड़ा और वह जग गई । बगल में पड़ी ईंट से उसने कुसुमा पर वार कर दिया । उसे देख बगल में सो रही प्रियांशी जग गई और उसे देख लिया तो उसने बच्ची पर वार कर दिया । कुसुमा के सिर चोट आने से उसकी मौत हो गई ।
वही डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने पुरवामीर में हुई घटना खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई । सर्विलांस के जरिए कमलेश की लोकेशन डोमनपुर गंगा कटरी किनारे छिपे होने की सूचना मिली । प्रियांशी को उसकी फोटो दिखाई गई तो वह पहचान लिया । कमलेश डोमनपुर गंगा कटरी किनारे एक मंदिर के पास छिपा बैठा था । पुलिस को देख उसने फायरिंग की जिसके बाद जवाबी फायरिंग कर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।