कानपुर । पुरवामीर स्थित आंगनवाड़ी में बाल विकास परियोजना के तहत राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2024 के मंजू रानी कुशवाहा सेक्टर सुपरवाइजर की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
पोषण माह आयोजन कर सामुदायिक गतिविधियों का रंगोली के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता गुप्ता,सुषमा देवी,सुमन देवी, उमाकांती द्वारा विभागीय गतिविधियों प्रचार- प्रसार किया गया ।
मंजू रानी कुशवाहा ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है ।
31 अक्टूबर 2024 को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया । जिसमें विभागीय अधिकारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पौधारोपण किया गया ।
प्रतिदिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम-वृद्धि निगरानी,पोषण व पढ़ाई, एनीमिया, ऊपरी आहार पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र, जन संवेदीकरण गतिविधियां आयोजित कर समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।
रैली के माध्यम से भी स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
कार्यक्रम स्थल पर विभागीय सामुदायिक गतिविधियां गोद भराई कार्यक्रम, अन्नप्राशन कार्यक्रम, जन्मदिवस का आयोजन, पोषण व पढ़ाई के अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के बच्चों ने वर्णमाला एवं कविता सुनाने पर उपहार देना, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा 2024 का आयोजन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के अभिभावक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करना एवं 11 से 19 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरण करने आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।