कानपुर । कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई । पटरी पर गैस सिलेंडर रखा गया । ट्रेन के ड्राइवर की पहले ही नजर पड़ गई । उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए । ठीक सौ मीटर पहले ट्रेन रुक गई ।
घटना रविवार सुबह 5.50 बजे की कानपुर से 30 किमी दूर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन की है । प्रेमपुर दिल्ली- हावड़ा रुट पर कानपुर और प्रयागराज के बीच है । मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी । प्रेमपुर में गुड्स ट्रेन का स्टॉप था । ट्रेन की स्पीड धीमी थी । लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा तो घबरा गया । तुरंत इमरजेंसी ब्रेक मारे । ट्रेन रुकते-रुकते सिलेंडर के करीब तक पहुंच गई । ड्राइवर ने उतर कर देखा तो पांच किलो का खाली गैस सिलेंडर को पटरी पर सटाकर रखा गया था । उसने तुरंत सीनियर ऑफिसर को सूचना दी । सिलेंडर रखे होने की खबर मिलते ही रेलवे व क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
सूचना मिलते ही एडीजी रेलवे प्रकाश डी सहित पुलिस आयुक्त अखिल कुमार सहित आलाधिकारी मौके पर मामले की जांच पड़ताल की । वहीं फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड,आईबी,एलआईयू की टीमें घटना स्थल से साक्ष्य खंगाले है ।
वहीं कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि कानपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन से करीब दो सौ मीटर दूरी पर रेलवे पटरी पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा पांच 5 किलो ग्राम का सिलेंडर खाली रखा गया था । यह ट्रैक पर सिग्नल के थोड़ी दूर पहले रखा गया था । सिलेंडर नया प्रतीत होता है । घटना की जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं । स्थानीय पुलिस,फोरेंसिक एक्सपर्ट,एलआईयू टीमें लगीं हुई है ।