
फतेहपुर । बी आर सी मलवा में 12 अगस्त 2024 से लेकर 23 नवंबर कों सात चरणों में चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का समापन किया गया ।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक शिक्षकों कों एन सी एफ 2023 के दिशा निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्तरीय पाठ्यक्रम की नवीनतम रूप रेखा और योजनाओं से परिचित कराना है ।
इस प्रशिक्षण में कमरा नंबर एक में डॉ० सुनील कुमार तिवारी, राम कुमार सैनी, रश्मि पाण्डेय ने मेंटर की भूमिका निभाई एकेडमिक वर्ष 2024-25 में हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषय की शिक्षण रणनीति एवं कक्षावार साप्ताहिक शिक्षण अधिगम सामग्री निपुणतालिका निपुण सूंची का प्रयोग रेडिनेस प्रोग्राम रेमेडियल टीचिंग पर लेक्चर और वर्कशाप के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा डॉ० विनोद कुमार ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया । वरिष्ठ एकेडमिक रिसोर्स परसन एवं हिंदी विषय की कक्षा 1 व 2 सारंगी के तथा गणित विषय के आनंदमय गणित के लेखक डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने स्कूलों कों निपुण बनाने की तकनीकीयों पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों से अपने स्कूल कों निपुण बनाने कों प्रेरित करते हुए अनुरोध किया ।