
फतेहपुर । मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग,हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग उ०प्र० सरकार राकेश सचान द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में बैठक की गयी ।
बैठक में मंत्री के द्वारा उद्योग विभाग की योजनाओं का अनुश्रवण किया गया ।
उन्होंने सीएम डैश बोर्ड के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश सम्बंधितो को दिये । मंत्री के द्वारा प्लेज पार्क हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर यथोचित कार्यवाही करते हुये कम से कम एक प्लेज पार्क स्थापित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारियों के माध्यम से ग्राम समाज की भूमि का चिन्हांकन करते हुये नये औद्योगिक आ स्थानों के विकास के लिये प्रस्ताव शीघ्र तैयार किये जाये । जिससे उनमें आधारभूत संरचनाओं का विकास करते हुये उद्यमियों के लिये स्थान उपलब्ध कराये जा सके ।
मंत्री के द्वारा उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार- प्रसार एवं खादी उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने के भी निर्देश दिये गये । साथ ही खादी विपणन सहायता योजना (एम०डी०ए०) की समीक्षा की गयी एवं लम्बित क्लेमों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये । मुख्यमत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं माटीकला रोजगार योजना की समीक्षा की गयी एवं लक्ष्यों के अनुरूप शतप्रतिशत पूर्ति के निर्देश भी दिये गये ।
मंत्री के द्वारा रेशम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अनुश्रवण किया गया । अनुश्रवण में जनपद के सभी रेशम फार्मो में तार फेन्सिंग के प्रस्ताव बना कर मुख्यालय प्रेषित कराने के निर्देश दिये गये ।
मत्री द्वारा विगत अनुश्रवण में दिये गये निर्देश के क्रम में रेशम को बढ़ावा देने के लिये एन०आ०एल०एम० विभाग के महिला समूहों को डीसी,एन०आर०एल०एम० एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में एरी रेशम कीट पालन हेतु अरन्डी बीज वितरण का कार्यक्रम 13 सितम्बर 2024 को आयोजित किया गया था । दिनांक 24- 28 सितम्बर 2024 तक (पाँच दिवसीय) रेशम तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी एवं रेशम विकास अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।