
फ़तेहपुर । आज सोमवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच फतेहपुर के पदाधिकारी के द्वारा जनपद के एसपी को पेंशन आक्रोश मार्च की सूचना दी गई । उसके बाद जिला कार्यकारिणी एवं तहसील सदर के सभी ब्लॉकों की कार्यकारिणियों की एक संयुक्त बैठक अंबेडकर पार्क कचेहरी फतेहपुर में जिला संयोजक निधान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के क्रम में 26 सितंबर 2024 को UPS के विरोध में जिला मुख्यालय में होने वाले पेंशन आक्रोश मार्च की रूपरेखा तैयार की गई । जिसमे जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया जाएगा । मोटरसाइकिल /स्कूटी से पेंशन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा ।
इस बैठक में गोल्डी उमराव, कृष्ण मोहन पांडे,हेमचंद चौधरी,संदीप यादव,अनिल सविता ,सूरजबली राजपूत, शिवभोला पाल, राजकुमार राजपूत,स्वदेश कुमार,अजय पाल, देवेंद्र पांडे , ज्ञानेश कुमार सिंह, अजय कुमार, अरुण मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, उदित सचान, महेन्द्र मौर्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।