
फतेहपुर । भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम ने की ।
बैठक में राजेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य अतीत के रूप में मौजूद रहे । बैठक में किसने ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की बैठक नेता किया गया की 6 अक्टूबर को लखनऊ में महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन पर महापंचायत में जिले से भारी संख्या में किसानों को ले चलने का निर्णय किया गया तथा 13 अक्टूबर को 20किलोमीटर पैरिड के किसानों से टोल वसूली के खिलाफ बरौली टोल प्लाजा पर पंचायत की जाएगी तथा दिनभर तो टोल फ्री करा दिया जाएगा तथा संगठन में 30 पदाधिकारी को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया । किसानों ने मांग की की इस वर्ष नई भाग सभी नहरों व माइनरों की सफाई करने व पुलिस प्रशासन अपनी कार्यशैली को सुधार ले विद्युत विभाग जर्जर व ढीले तारों को तत्काल ठीक कराया जाए । तथा धान खरीद में जिला प्रशासन अनियमितताओं एवं फर्जी धान खरीद रोकने का काम करें । अन्यथा भारतीय किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी बाद पीड़ितों एवं बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाया जाए ।
इस मौके पर महासचिव देवनारायण पटेल, राम पटेल, नवल सिंह, दिनेश शुक्ला,कमलेश मिश्रा, नागेंद्र यादव, छोटेलाल सोनकर, रमेश मौर्य, कप्तान सिंह, पप्पू सिंह सोलंकी, भानु प्रताप पटेल, मोहम्मद अहमद, शैलेश द्विवेदी, गणेश, रामपाल निषाद, मनीलाल सोनकर, भानु पांडे,शिव शंकर यादव,शुभम राजाराम,रामखेलावन,गुफरानुल्लाह , वासुदेव, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे ।