
कानपुर । बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सेक्टर सरसौल के आंगनवाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2024 के सेक्टर सुपरवाइजर रामजानकी की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता रानू शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । पोषण माह आयोजन कर सामुदायिक गतिविधियों का रंगोली के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उमाकांती तिवारी,कौशल्या,माया देवी, मंजू सिंह, सरला आदि द्वारा विभागीय गतिविधियों प्रचार-प्रसार किया गया ।
बाल वाटिका नोडल अधिकारी अजंलि पांडेय ने बताया गया की 1 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है । जिसमें विभागीय अधिकारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पौधारोपण किया । प्रतिदिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम-वृद्धि निगरानी,पोषण,पढ़ाई, एनीमिया, ऊपरी आहार पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र,जनसंवेदीकरण गतिविधियां आयोजित कर समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है । किरन श्रीवास्तव ने सभी विषयों पर विस्तृत एवं प्रभावी संदेश समुदाय को दिए गए एवं स्थानीय एवं पारंपरिक भोजन के प्रति प्रेरित किया गया । अधिक से अधिक जन समुदाय के बीच जनसंवेदीकरण करते हुए स्वस्थ रहने हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।
भोजन की पौष्टिकता के महत्व प्रकाश डालते हुए कहा कुपोषण प्रकृत्तिदत्त नहीं होता यह हमारी अनदेखी का परिणाम है । हमारी रसोई ही पोषक तत्वों का भंडार है । हरी सब्जी,सलाद,दूध, दाल, रोटी शरीर के पोषण की सारी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है । रैली के माध्यम से भी स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।