
फ़तेहपुर । जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतौली गाँव के समीप बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे एक डम्फर में आग लग गई । जहां आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार डम्फर कबरई से गिट्टी लादकर आ रहा था । तभी केबिन में आग लग गयी । चालक हरिनाम ने कूद कर अपनी जान बचाई और आग बुझाने का प्रयास करने लगा । लेकिन आग ने विकराल रूप लेकर ट्रक को खाक कर दिया । चालक हरिनाम ने बताया कि वह रायबरेली गिट्टी लेकर जा रहा था । तभी इंजन से अचानक धुंआ उठने लगा । चालक की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुँची । जहाँ काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।