
बिन्दकी/फतेहपुर । सूबे के मुखिया का सपना एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का फरमान है कि सबको 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिले । परंतु सारे आदेशों एवं निर्देशों को पलीता लगता नजर आता बिन्दकी रोड द्वितीय, चौडगरा पावर हाउस और ऐसा हो भी क्यों ना ? जब जिम्मेदार ही अपनी जिम्मेदारी को नकारने में जुटे हो ।
बता दे जनपद में विद्युत वितरण उपकेंद्र बिन्दकी रोड द्वितीय,चौडगरा पावर हाउस में विद्युत सप्लाई व्यवस्था 33 केवीए मलवा से आती है । जिसकी एक लाइन पिछले 6 माह से ध्वस्त पड़ी है । परंतु किसी भी जिम्मेदार ने इसे बनवाने की जहमत नहीं उठाई,सब एक दूसरे पर टाल मटोल करते नजर आते हैं ।
जब भी इस विषय पर जिम्मेदारों से बात करो एक ही रटा रटाया जवाब अपने अधीनस्थ के ऊपर पूरी जिम्मेदारी मढ़कर अपनी साख बचाने में लगे हुए हैं । नतीजन खामियाजा उपभोक्ताओं को ही भुगतना पड़ता है । ऐसा नहीं है कि पिछले 6 माह में शिकायतें ना हुई हो ।
शिकायतें तो बहुत हुई परंतु निस्तारण कई बार फर्जी निस्तारण भी हुए हैं एवं अपनी एवं विभाग की साथ बचाने के चक्कर में उपभोक्ताओं की चमड़ी तक उधेड़ ली गई है इस बार जहां पर 48 डिग्री को भी पार कर रहा था परंतु विद्युत विभाग अपनी नाकामियां छुपाने में व्यस्त था । चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा कर देने वाली सरकार के निकम्मेपन का जीता जागता उदाहरण भी कहा जा सकता है कि कई बार सोशल मीडिया व एक्स अकाउंट पर संज्ञान लेने के बाद भी ध्वस्त व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ ।
बल्कि हाल ही में पावर हाउस के भीतर एक 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया और विभागीय जिम्मेदारों की माने तो लगभग 18 दिन इंतजार करने के बाद एक 5 एमवीए ट्रांसफार्मर को उसकी जगह लगाया गया । यह तो वही बात हो गई ना कि “बत्ती गुल मीटर चालू” क्योंकि दिन-ब-दिन कनेक्शन और लोड तो बढ़ता ही जा रहा है । परंतु मशीन घटती जा रही हैं और विद्युत बिल बकाया वसूलने के चक्कर में लोगों की लाइन तक उड़ा दी जाती है । अब क्या अब क्या वही उपभोक्ता विद्युत विभाग की जिम्मेदारों के विरुद्ध माननीय न्यायालय की शरण नही ले सकता ?
इस बाबत जब एक्सईएन हरिओम सोनी से बात की गई तो उन्होंने जनता का पक्ष रखने वाले पत्रकार से ही उसका बिल मांग लिया कि जब आप हमें बिल देंगे तो हम इस मामले की जांच कराएंगे । हालांकि बाद में साहब ने टीम भेज कर जांच करवाने व लो वोल्टेज की समस्या दूर करवाने का आश्वासन दिया ।