
फतेहपुर । 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत जनपद की 816 ग्राम पंचायतों में एक सबसे गंदे ब्लैक स्पॉट/CTU का चिन्हाकन किया गया है जिसमे ग्रामीण सफाई कर्मी और सामूहिक सहभागिता तथा jcb के माध्यम से अब तक 335 CTU (स्वच्छता लक्षित इकाई) साफ सफाई का कार्य किया जा चुका है । शेष का कार्य प्रगति पर है । सभी स्वच्छता लक्षित इकाई/CTU की सफाई सफाई का कार्य 01 अक्टूबर 24 तक पूर्ण करने के निर्देश सभी सचिव और एडीओ को दिए गए । इसके साथ स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मी के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से सभी सीएचसी/पीएचसी में कैंप का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सफाई कर्मी द्वारा जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है । यह कैंप आज से 30 सितम्बर 24 आयोजित किए जाएंगे । सभी ADOP को प्रत्येक सफाई कर्मी के स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु निर्देश दिए गए है ।