
फतेहपुर । प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के बाउंड्री निर्माण हेतु गठित समिति की बैठक एवं कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में संपन्न हुई ।
प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत विद्यालयो मे कराये गए कार्यो की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गयी ।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तापूर्ण, चरणबद्ध तरीके से समय से पूरा कराये । जिन राजकीय विद्यालयों मे बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए प्रस्ताव जाना है । इसको सत्यापित करा नियमानुसार कार्यवाही कर प्रस्ताव भेजा जाय ।
उन्होंने कहा कि जिन राजकीय/एडेड/संस्कृत विद्यालयो मे प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कार्य किया जाना है,इसके लिए नियमानुसार सभी कार्यवाही पूरा कर कार्य कराया जाय । शासनादेशानुसार के अनुसार टास्क फोर्स समिति का गठन किया जाय ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, प्रधानाचार्य सहित संबंधित उपस्थित रहे ।