
देवमई/फतेहपुर । राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान विषय मे रुचि और जिज्ञासा की वृद्धि हेतु ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र देवमयी में किया गया महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार सभी उच्चप्राथमिक विद्यालयों व कंपोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर माह के तीसरे शनिवार को आयोजित की गई थी । जिसमे तीन- तीन उत्कृष्ट बच्चों को चयनित किया गया ।
विद्यालय स्तर के उत्कृष्ट बच्चों की प्रतियोगिता सितंबर के चतुर्थ शनिवार को बीआरसी देवमयी में कराई गई । प्रतियोगिता में कुल 90 बच्चों ने प्रतिभाग किया । इनमें से 10 उत्कृष्ट बच्चों का चयन मूल्यांकन समिति द्वारा दो चरणों मे किया गया । सभी बच्चों को प्रमाणपत्र सहित विभिन्न पुरस्कार प्रदान किये गए । साथ ही 10 उत्कृष्ट बच्चों को प्रमाण पत्र सहित किट,स्टेशनरी,विज्ञान किट मोमेंट आदि प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पांच सर्वश्रेष्ठ बच्चे जनपद स्तर पर क्विज प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान किया ।
क्विज प्रतियोगिता प्रभारी विजय द्विवेदी ने बताया कि सभी पांच उत्कृष्ट बच्चों को उनके विद्यालय के एसएमसी खाते में तीन हजार की धन राशि भेजी जाएगी । इस धनराशि का प्रयोग बच्चे मॉडल बनाने में प्रयोग करेंगे । सभी बच्चों को जलपान कराया गया ।
एआरपी आलोक द्विवेदी,ललित कुमार, सुनील गौतम सहित शिक्षक रजत त्रिपाठी, आशीष पटेल,सौरभ शुक्ला,कल्पना गौतम,कल्पना दीक्षित ,प्रियानुजा सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे ।