
जहानाबाद/फतेहपुर । प्रमुख सचिव अमृत अभिजात द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नगर विकास द्वारा जहानाबाद नगर पंचायत को मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत चयन किया गया है । इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से आरंभ होकर 5 वर्षों के लिए लागू रहेगी । इस योजना के लिए पांच करोड रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे । पांच वर्ष में नगर पंचायत जहानाबाद को 25 करोड रुपए से नगर क्षेत्र में बुनियादी सेवाओं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर ध्यान देने के व विश्व स्तरिय सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत प्रयागराज मंडल में जहानाबाद नगर पंचायत को चयनित किया है । मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना में शामिल किए जाने पर नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासदों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर में कार्यालय भवन, कौशल विकास केंद्र,टाउन हॉल,अनुभव केंद्र,बहुउद्देशीय स्थल,बारात घर ,सभागार,आर्ट गैलरी एवं कला प्रदर्शन केंद्र, निराश्रित ग्रह/ रैन बसेरा पुस्तकालय/डिजिटल पुस्तकालय/स्टडी सेंटर ओपन जिम शहरी वन चिल्ड्न पार्क/मनोरंजन पार्क सोलर पार्क घाट संरक्षण/कायाकल्प के साथ ही सीसी रोड व नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा ।
अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की मात्र 13 नगर पंचायत को इस योजना लिया गया है जिसमें प्रयागराज मंडल में एकमात्र नगर पंचायत जहानाबाद को शामिल किया गया है । जो नगर के लिए शौभाग्य का बिषय है । इससे नगर का चौमुखी विकास होगा और नगर विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त हो जाएगा इसके लिए उन्होंने समस्त सभासदों व सभ्रांत जनों से सहयोग की अपील की है । जहानाबाद नगर पंचायत को बेसिक वैश्विक नगरोदय योजना में शामिल करने पर जहानाबाद विधायक/पूर्व मंत्री राजेन्द सिंह पटेल व चेयरमैन आविद हसन एवं भाजपा सभासद महेश कुमार चौरसिया आदित्य सिंह सेंगर लाल सिंह सूर्यवंशी सर्वेश सोनकर जियाउल हक अलीम कुरैशी प्रयाग यादव कय्यूम अली सुरेश चंद आदि समस्त सभासदो ने आभार व्यक्त कर बधाई दी है ।