
फतेहपुर । आज माँ दुर्गा पूजा समिति पक्का तालाब नई बस्ती के अनंत गॉर्डन में बैठक सम्पन्न हुई । कमेटी के अध्यक्ष सतीश साहू ने बताया इस वर्ष से कमेटी के 11 वर्ष पूर्ण हो रहे है । भव्य माँ के नवरात्रि उत्सव होंगे माँ दुर्गा पूजा कमेटी के महामंत्री आनन्द तिवारी ने बताया प्रत्येक दिन माता रानी आरती पूजन भव्य सजावट होगी पंचमी के दिन विशाल भन्डारे का आयोजन किया जाएगा । सप्तमी के दिन गुफा द्वारा माता रानी के पिंडी रूप में दर्शन कराए जाएंगे । नवमी के दिन खुशी जागरण पार्टी कानपुर द्वारा जागरण होगा जिसमें सुप्रसिद्ध गायक और झाकिया होगी । दशमी के दिन विजय दशमी मिलन कार्यक्रम होगा जिसमें कमेटी के संरक्षक गणेश प्रसाद गुप्ता, अंकित अग्रहरि,संकर वर्मा राजू केसर,अध्यक्ष सतीश साहू, महामंत्री आनन्द तिवारी एडवोकेट,उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता,कोषाध्यक्ष सचिन साहू सुरक्षा प्रभारी सचिन चक्की पुजारी नितिन ससविता, व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र मौर्य,आशु गुप्ता,राज ठाकुर व संभु आदि रहे ।