
फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के ग्राम डुंडरा स्थित झारखण्ड बाबा मंदिर परिसर में खुदाई में मिली भगवान् विष्णु की मूर्ति को उसी स्थान में स्थापित कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने कराए जाने की मांग उपजिलाधिकारी बिन्दकी को एक प्रार्थना पत्र देकर की है । मालूम हो कि यह मूर्ति फिलहाल गाँव के ही मुन्ना सिंह गौतम के बरामदे में रखी हुई है ।
ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना में कहा गया है कि खुदाई के दौरान मिली प्रचीन भगवान् विष्णु की मूर्ति को मुन्ना सिंह गौतम के बरामदे से हटवा कर जब तक मंदिर का निर्माण खुदाई वाले स्थान पर हो जाता है तब तक पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया जाए । मुन्ना सिंह गौतम आदि खुदाई वाले स्थान पर मंदिर निर्माण में बाधक बन रहे है जब कि यह जमीन राजस्व विभाग के अधीन है और मुन्ना सिंह गौतम आदि अनाधिकृत रुप से वेशकीमती अति प्राचीन भगवान् विष्णु की मूर्ति स्थापना व मंदिर निर्माण में अवरोध पैदा कर रहे हैं ।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से जहाँ मूर्ति निकली है उसी स्थान पर मंदिर बनवाने और स्थापना कराए जाने की अनुमति मांगी है । जब तक मंदिर न बन जाए और जब तक भगवान् विष्णु की मूर्ति स्थापित न हो जाए थाना औंग पुलिस की अभिरक्षा में रखवाने की ग्रामीणों ने मांग की है ।