
बिन्दकी/फतेहपुर । अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से खड़ी पिकअप में लगा जैक नीचे गिर गया । जिसके चलते पिकअप के नीचे लेटकर काम कर रहे मिस्त्री को गंभीर चोटें आ गई । घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया । जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जबरापुर गांव निवासी शुभम कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र चंद्रपाल गाड़ी बना रहा था जिसकी दुकान ललौली रोड स्टेट बैंक के सामने स्थित है । शनिवार को वह खराब हुई पिकअप गाड़ी को बना रहा था । तभी पिकअप को जैक में लगाकर नीचे लेटकर गाड़ी बना रहा था इस दौरान अज्ञात वाहन ने पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी । जिसके चलते जैक निकल गया और मिस्त्री शुभम पिकअप गाड़ी के नीचे दब गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उधर मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो समूचे गांव में हड़कंप मच गया और सैकड़ो की संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों तथा रिश्तेदारों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया ।