
– दर्जनों बच्चें घायल, गंभीर को कानपुर किया रेफर
फतेहपुर । जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो पर बने पीएनसी के पास एमएफ पब्लिक स्कूल की विक्रम वाहन में सवार 13 बच्चों के लोडर गाड़ी ने टक्कर मार दिया । बच्चों के घायल होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है । लोडर की टक्कर से विक्रम पलटने के बाद बच्चों को गंभीर चोटें आईं और स्थिति इतनी गंभीर थी कि कुछ बच्चों को फतेहपुर और कानपुर रेफर करना पड़ा ।
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि बिना मानक वाहनों का उपयोग स्कूलों के द्वारा बच्चों को लाने-ले जाने में हो रहा है । जो उनकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है । स्कूल प्रबंधन और प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है । मानक विहीन वाहनों जैसे विक्रम,डीसीएम,टेंपो या ऑटो में बच्चों को “भूसा की तरह” भर कर स्कूल पहुंचाना बेहद खतरनाक है और यह एक गंभीर लापरवाही है । प्रशासन,विशेष रूप से जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग को इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखनी चाहिए स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों के परिवहन के लिए सुरक्षित और मान्यता प्राप्त वाहन ही उपयोग किए जाएं । समय पर सुरक्षा मापदंडों का पालन न होने पर किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । इस घटना के बाद,प्रशासन को ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके ।
वही थरियांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है । एक बच्चे को कानपुर रेफर कर दिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही ।