
बिन्दकी/फतेहपुर । राम गंगा नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता देखा गया तो समूचे गांव में सनसनी फ़ैल गई और मौके पर भारी भीड़ लग गई । सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया किंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी ।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरकंडी गांव के समीप राम गंगा नहर पुल के निकट लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में उतराता पाया गया तो गाँव व क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई । सूचना मिलने पर सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव सिंह गौतम तथा सब इंस्पेक्टर संजय सिंह परिहार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।
इस मामले में एसएसआई सत्यदेव सिंह गौतम ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं तथा शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि यदि 72 घंटे तक शव की कोई शिनाख्त नहीं हो सकेगी तो उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।