
फतेहपुर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने स्थाई समिति की बैठक बुलाने के लिए सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा । फतेहपुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी ने अपने प्रतिनिधि मंडल साथ मिलकर जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपकर स्थाई समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग की है ।
उन्होंने अपने मांग पत्र में कहा है कि वर्षों से जनपद में निष्क्रिय पड़ी स्थाई समिति की बैठक नहीं हो पाई है जिससे ग्रामीण पत्रकार साथियों की समस्याएं लंबित हैं । जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा है । स्थाई समिति की बैठक पत्रकारों के हित में नितांत आवश्यक है । जिससे उनकी लंबित समस्याओं का निराकरण हो सके ।
उन्होंने स्थाई समिति की बैठक बुलाने के लिए निर्देशित करें । वहीं डीएम रवीन्द्र सिंह ने समिति की बैठक करवाने के लिए जिला सूचना अधिकारी अनुराग यादव को बुलाकर मांगपत्र सौंपकर बैठक करवाने के निर्देश दिए ।
इस मौके पर अमरजीत सिंह संपादक अमर चेतना, महामंत्री सुजान सिंह, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, त्रिवेणी मिश्र, धर्मेंद्र दीक्षित, प्रवीण पाण्डेय,सम्पादक जितेंद्र त्रिवेदी,आशीष सिंह,विमलेश, शेखर अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे ।