
जहानाबाद/फतेहपुर । नवजीवन हेल्थ केयर में निशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में लगभग आधा सैकड़ा नेत्र रोगियों की जांच कर दवाईयां वितरित की गई तथा मोतियाबिंद के 22 मरीजों को आपरेशन के लिए कानपुर भेजा गया ।
कस्बे के मोहल्ला गढ़ी में कानपुर के नेत्र सर्जन डॉ० रमेश के सी गुप्ता ने आए हुए नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां चश्मे दिए साथ ही मोतियाबिंद के 22 मरीजों को निःशुल्क आपरेशन के लिए अपनी व्यवस्था से कानपुर ले गये ।
शिविर मे डाक्टर एच रहमान की टीम ने शुगर,खून की जांच कर उन्हें दवाइयों के साथ उचित सलाह दी ।