
फतेहपुर । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व डॉ० सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मवइया स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में सभी 92वृद्धजनों को होमियोपैथिक पाचन शक्ति वर्धक, गैस, ताकत व खांसी के सीरप मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किये गए ।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव, वार्डेन नीतू वर्मा एवं प्रमुख सहयोगी अशोक कुमार उपस्थित रहे ।