
फतेहपुर । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम जमालपुर मवईया विकास खण्ड तेलियानी में “अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की उपस्थित आयोजन किया गया ।
आज कुल 90 (महिला 36 एवं पुरुष 54) संवासियों की उपस्थिति रही। ” अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” में मुख्य अतिथि,मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी,वृद्धाश्रम के संचालन के०बी० सिंह आदि द्वारा मां सरस्वती जी की मूर्ति पर मल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें वृद्धाश्रम में निवास संवासियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये ।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी वृद्ध संवासियों को” अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” की शुभकामनाऐं दी गयी तथा संवासियों के हाल-चाल जाने जिससे कि संवासियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो ।
उन्होंने निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से वृद्धों को जोड़ा जाये,वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन से संतृप्त किया जाये,सभी वृद्धों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु समय-समय पर स्वस्थ्य शिविर लगाये जाये । जो वृद्धजन कुशल है । उन्हे कौशल विकास योजना एवं स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाये तथा महोदय द्वारा सभी संवासियों को बेहतर ढंग से रहने हेतु भी उत्साहित किया गया इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम के संवासियों को रोली टीका,माला पहना कर उनका अभिनन्दन कर वस्त्र एवं फल,मिष्ठान वितरण किया गया । जिसमें सभी वृद्धजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी । उपरोक्त कार्यक्रम में संवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण (देखभाल) हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम में कैम्प का भी आयोजन किया गया । जिससे कि वृद्धाश्रम में निवासरत 35 संवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरतमंद संवासियों को दवाईया भी वितरित की गयी ।
वृद्धाश्रम की उपलब्धियाँ
वृद्धजनों के जीवन में नया सवेरा ला रहे वृद्धाश्रम
विभाग द्वारा संचालित जनपद फतेहपुर में वृद्धाश्रम में 150 वृद्धजन की क्षमता निःशुल्क आवास,भोजन,वस्त्र,औषधि,वृद्धावस्था पेंशन की दी जा रही,बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन एल्डर लाइन 14567 सेवा भी शुरू की गई देश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देख राज्य सरकार उनसे जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने में तेजी से लगी है । इस लिहाज से जो अहम कदम उठाया गया है । उसके तहत प्रदेश में वृद्धाश्रम खोले गए हैं । स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से पीपीपी मॉडल पर संचालित वृद्धाश्रम में प्रति वृद्ध संवासी हेतु निःशुल्क आवास,भोजन, वस्त्र, औषधि, मनोरंजन, पर्सनल केयर की सामग्री की पूर्ण सुविधा प्रदान की जा रही है । इन वृद्धाश्रमों में वृद्धजनों हेतु शुद्ध पेय जल आर०ओ० की व्यवस्था है ।
इन्हें मिल रहा लाभ
ऐसे वृद्धजन,जो रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों आदि से जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी,पुलिस व जिला समाज कल्याण अधिकारी के संपर्क में आते हैं जिनके पास रहने,खाने की व्यवस्था नहीं है और सांसद, विधायकगण व अन्य किसी गणमान्य जनप्रतिनिधि द्वारा जरूरत मंद वृद्ध के प्रवेश के सम्बन्ध में संस्तुति की जाती है,तो ऐसे मामलों में जिलाधिकारी की सहमति से जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम मे रखे जाने की अनुमति दी जाएगी ।
एल्डर लाइन् 14567 सेवा शुरू की
भारत सरकार के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा एल्डर लाइन 14567 सेवा शुरू की है इस हेल्पलाइन का उद्देश्य निराश्रित वृद्ध व्यक्तियों को जानकारी ऐसे सहायतायें कानूनी मार्ग दर्शन एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान करना है । एल्डर लाईन के माध्यम से निराश्रित वृद्धजनों को वृद्धाश्रम में आश्रय प्रदान करना है । यह सक्रिय रूप से वृद्ध व्यक्तियों से संबंधित संकट का जवाब दे रही है ।
इस मौके पर आचार्य श्री कमलेश योगी,सामाजिक कार्यकर्ता,राजेश सिंह प्रबन्धक ग्राम भारती जन कल्याण समिति तथा वृद्धाश्रम की प्रबन्धक नीतू वर्मा ,अशोक कुमार यादव लेखाकर, समाज कल्याण विभाग में कार्यरत सूरज कुमार प्रधान सहायक एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ० राजेन्द्र कुमार वर्मा,डॉ० अरूण कुमार द्विवेदी, डॉ० खालिद, गुड़िया, प्रियंका, अर्चना आदि उपस्थित रहे ।