
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन आज से कल गांधी जयंती तक जनपद न्यायालय में आयोजन किया जा रहा है ।
जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि महात्मा गांधी ने अपने आस पास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था ।
उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें । महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिये स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समस्त जनमानस को संदेश देने हेतु न्यायालय परिसर में सभी न्यायिक अधिकारियो एवं कर्मचारियो आदि की उपस्थित में न्यायालय परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई करायी गयी ।
इस कार्यक्रम में रणंजय कुमार वर्मा,जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अजय सिंह-प्रथम अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनिल कुमार VI अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायालय एस0सी0/एस0टी0,अविजित भूषण विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट,महेन्द्र कुमार द्वितीय विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट,अनुराधा शुक्ला सिविल जज सी0डि0,मो साजिद द्वितीय ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कोर्ट न-02,अनुपम कुशवाहा,सिविल जज (सी0डि0)/एफ0टी0सी0,अंकिता सिंह तृतीय सिविल जज जू0 डि0,नन्दनी उपाध्याय ,न्यायिक मजिस्ट्रेट, बिन्दू यादव सिविल जज जू0डि0 कोर्ट नम्बर 07,भावना साहू, अपर सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न0-01,ईसान्त जायसवाल, अपर सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न0-02 सोनल साहू,अपर सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न-03,अनिन्द उमराव,अपर सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न0-04, राजवर्धन तिवारी, अपर सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न-05,प्रियांशी यादव,अपर सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न0-06,विम्मी सिंह,अपर सिविल जज/जू0डि0/सी.ए.डब्लू,प्रियंका गौतम,अपर सिविल जज/जू0डि0/सी.ए.डब्लू आदि के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी प्रदीप कुमार गुप्ता ,धनश्याम सिंह ,वर्षा गुप्ता एवं लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित तिवारी,शिव सौरभ मिश्र,रोशनी,अशोक कुमार मिश्र ने भी न्यायालय परिसर में झाडू लगाकर एक संदेश देने का प्रयास किया गया ।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सबको संबोधित करते हुये महात्मा गांधी के द्वारा दिये गये संदेश को आस-पास की सफाई का ध्यान रखने का भी संदेश दिया गया ।
इस अवसर पर अजय सिंह-प्रथम,अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का भी संदेश दिया गया ।