
फतेहपुर । जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी रविन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम में माह अक्टूबर 2024 में जन चौपाल का आयोजन किया जाना हैकि तिथि व स्थान निर्धारित किया गया है ।
✓ माह अक्टूबर 2024 में जन चौपाल हेतु समय सारणी के अनुसार 15 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को तहसील सदर के ग्राम ललौली के पंचायत भवन ललौली में दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक ।
✓ 18 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार) को तहसील खागा के ग्राम गढ़ा के पंचायत भवन गढ़ा में दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक ।
✓ 23 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को तहसील खागा के ग्राम मोहम्मद पुर गौती के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर गौती में दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक ।
✓ 25 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार) को तहसील खागा के ग्राम धौरहरा के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक ।