
Bindki/Fatehpur । देवमई ब्लॉक क्षेत्र के पिपरहाखेड़ा गांव के तमाम ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे और तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया । जिसमें मांग की गई थी । उन्हें आवास व घूर हेतु स्थान दिया जाए । इस मामले में तहसीलदार ने कहा कि जांच कर उन्हें न्याय दिलाने का काम किया जाएगा ।
सोमवार को देवमई ब्लॉक क्षेत्र के पिपरहा खेड़ा गांव निवासी आरती देवी, मोहनलाल, सुजीत कुमार, शीला देवी, रामदुलारी देवी, मीरा देवी, रेखा देवी, बबलू और राम आसरे सहित तमाम लोग बिन्दकी कस्बे के तहसील परिसर पहुंचे ग्रामीणों ने तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौपा । जिसमें कहा गया कि ग्राम सभा की आबादी से सटी सार्वजनिक सरकारी संपत्ति में कुछ लोगों का अवैध कब्जा है । मांग की गई कि अवैध कबजेदारों को हटाकर उन्हें घुरवडालने के लिए स्थान सुरक्षित किया जाए । इसके अलावा जिन लोगों के पास आवास नहीं है उन्हें आवास के लिए सरकारी जमीन भी दी जाए । तहसीलदार ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर जांच कर न्याय दिलाने का बात कही ।