
कानपुर । सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सभागार में मंगलवार को बाल विकस परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सरसौल ब्लाक प्रमुख डॉ० विजय रत्ना सिंह तोमर व विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ इंद्रपाल सिंह , सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार कर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इंद्रपाल सिंह सीडीपीओ ने बताया गया कि आज तक पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया । जिसके तहत मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह समापन कार्यक्रम का आयोजित किया गया ।
उन्होंने बतायाकि प्रतिदिन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम- वृद्धि निगरानी, पोषण भी पढ़ाई भी एनीमिया,ऊपरी आहार पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र,जनसंवेदी करण गतिविधियां आयोजित कर समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया गया ।
मुख्य अतिथि डॉ. विजयरत्ना सिंह तोमर ने बताया कि बच्चों का अन्नपाशन कार्यक्रम,महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम, विभागीय स्टाल व रेसीपी प्रतियोगिता का अवलोकन ,सैम बच्चों का मेडिसिन किट का वितरण ,सुपोषित बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
वही इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कृष्ट आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां सुनीता अग्निहोत्री फत्तेपुरवा,अनुराधा सवाजपुर,अनीता गुप्ता पुरवामीर ,बबिता वर्मा एमा,मंजू सिंह सरसौल, आराधना प्रतापपुर नरवल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । रेनू यादव एआरपी के द्वारा मंच का संचालन किया गया ।
वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक सचान एडीओ पी,आशीष शुक्ला मंडलीय समन्वय,सोमेंद्र प्रताप सिंह, चुक्कू सिंह ,शिवम सिंह गौर,अखिलेश अवस्थी, मंजू रानी कुशवाहा ,रामजानकी, अशापाल, अंजना सचान, संजय कुमारी, उमकांती तिवारी, रेखा शुक्ला मौजूद रहे ।