
फ़तेहपुर । अल्पसंख्यक,पिछड़ा वर्ग और मछूआरा कांग्रेस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी,लालबहादुर शास्त्री और मसूरियादीन पासी के जन्म दिवस के मौके पर गांधी मैदान फतेहपुर के साथ साथ जनपद के तहसीलों और नगर निकाय के पदाधिकारियों द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किया गये । जिसमें उनके द्वारा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ किया गए स्वतंत्रता आंदोलन के साथ सामाजिक असमानता के भेद से किए जा रहे मानवाधिकारों के शोषण के विरूद्ध संघर्ष को याद किया गया ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाह उल हक़, वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेता संतोष कुमारी शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अब्दुल हफीज,जिला ओबीसी कांग्रेस के जिला चेयरमैन संदीप साहू, शहर कांग्रेस ओबीसी कांग्रेस जितेंद्र प्रजापति वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता ओम प्रकाश गिहार ने महान सपूतों को उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला । जिला सचिव रवि करन सिंह पाल, महासचिव शांति स्वरूप सचान, जिला सचिव आलोक लोधी, महासचिव फारुक राइन ,जिला सचिव नसीम अंसारी,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अजीज,जिला प्रवक्ता शकीला बानो,नफीस खान जिला सचिव, नफीस खान शहर सचिव,कासिम अली जिला सचिव,उपस्थित रहे ।
वहीं दूसरी ओर आज से एक माह के लिए आयोजित किए जा रहे श्रम शील सम्मान समारोह के बैनर का अनावरण मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता संतोष कुमारी शुक्ला और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाह उल हक़ के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन अब्दुल हफीज ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा के दौरान जननायक राहुल गांधी जी ने हजारों लोगों के बीच से संवाद के दौरान जो अनुभव साझा किया उसके अतिरिक्त विदेश यात्रा के दौरान भी पाया गया है कि भारतीय समुदाय में देश की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो नफरत की आग से सामाजिक बदलाव और सामाजिक- आर्थिक अन्याय की जो मुहिम रची गई है । उससे कई तरह की असामानताओं ने जन्म दिया है । उससे पारंपरिक रोजगार की संभावनाएं समाप्त होकर नए स्वरूप में रोजगार की तलाश में नई शुरुआत हो रही है । फिर भी उन लोगों को मंहगाई बेरोजगारी, शीछहा,स्वास्थ्य,लिंचिनग जैसी आम बात हो गई है,इनके बीच जाकर राहुल गांधी जी ने जो सीधे पीड़ित लोगों के बीच जाकर जो सन्देश दिया है । उससे इस समुदाय को एक सम्मान के साथ अधिकार की उम्मीद जगी है । इसलिए ऐसे लोगों के बीच जाकर उनको सम्मान दिए जाने का कार्यक्रम किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम की रूरेखा बताते हुए संदीप साहू ने कहा कि जनपद फतेहपुर मेे रोजगार की तलाश में ई रिक्शा चालक,बाजारों में सुबह आने वाले मजदूर भाई, सीमांत किसान,रेहड़ी खोमचा,सड़क किनारे आलू-टिक्की बेचने वाले, चाय की दुकान,फल-ठेला ,सब्जी-ठेला, सफाई कर्मी,निजी चिकत्सक,बेरोजगार पैरा मेडिकल कर्मी,सैलून की दुकान,बढ़ई फर्नीचर का काम करने वाले,धोबी, लोहार, पत्थर पर घिसकर डिजाइन करने वाले शिल्पकार,न्याय की आवाज उठाने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के निष्पक्ष पत्रकार,विभिन्न विभागों में संविदा और ठेके पर काम करने वाले व्यक्ति,मोटर साइकल- मेकेनिक, सड़क किनारे बैठे मोची भाई,अकुशल कामगार के बीच अल्पसंख्यक समुदाय,अति पिछडा और मछुआरा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जाकर उनसे संवाद स्थापित करते हुए उनका सम्मान कर सम्मान पत्र भेंट करने का काम करेंगे ।
ज़िला उपाध्यक्ष मोहम्मद अजीज ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी के संदेश को इसी तरह लोगों के बीच लेजाने के लिए आना होगा तभी सामाजिक समानता के अधिकार के साथ संविधान बचाने की मुहिम भी कामयाब होगी । अंत में जिला महासचिव रवि करन सिंह पाल ने सभी आए हुए कांग्रेसीजनों का आभार व्यक्त किया ।