
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद के देवमई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकबराबाद में जी0पी0डी0पी निर्माण कार्य योजना की खुली बैठक की गई ग्राम विकास अधिकारी अरुण उत्तम ने ग्रामीणों को कार्य योजना के बारे में जानकारी दी ।
वही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी कुछ समस्याओं को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराया ग्राम पंचायत में नाली खड़जे आदि कुछ समस्यात्मक विकास के मामले में अवगत कराया ।जिससे उन्होंने ग्रामीणों को समस्या से समाधान करने का आश्वासन दिया है । गांव में विकास के मामले में और सरकार की कार्य योजनाओं के बारे में लोगों को तमाम प्रकार की जानकारियां दी गई पीएम आवास 2024 में शुरू हुई योजना को लेकर ग्रामीणों को मानक समझाया गया । सरकार के मानक को लेकर ग्रामीणों ने बड़ा ही कठिन बताया ग्राम पंचायत अकबराबाद में पीएम आवास योजना का सर्वे कर रहे ग्राम विकास अधिकारी अरुण उत्तम घर-घर जाकर लाभार्थियों व गरीब परिवार से मिलते हुए सरकार की योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया है । वहीं खुली बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अरुण उत्तम, ग्राम प्रधान अंबिका प्रसाद, रोजगार सेवक पति सुरेश सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे हैं ।