
संवाद सहयोगी मानव कुमार की खास रिपोर्ट
बांदा । पुलिस लाइन बांदा में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में ई-रिक्शा मालिकों एवं चालकों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें शहर में सुरक्षा और सत्यापन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
बैठक का उद्देश्य शहर में ई-रिक्शा सेवाओं को और अधिक सुरक्षित एवं संगठित करना था । बांदा पुलिस की ओर से परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी ई- रिक्शा मालिकों एवं चालकों का पूर्ण सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है सत्यापन के उपरांत, प्रत्येक ई- रिक्शा को एक विशेष क्यूआर कोड प्रदान किया जाएगा । यह क्यूआर कोड चालकों की सत्यापित पहचान के रूप में कार्य करेगा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केवल पात्र,कानूनन मान्य और विश्वसनीय व्यक्ति ही ई-रिक्शा चला सकें । शहर में नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे । किसी भी नाबालिग को ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं होगी । ई-रिक्शा से संबंधित चोरी,लूटपाट,छेड़खानी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यह सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जा रही है । सत्यापन से यह सुनिश्चित होगा कि केवल वे ही चालक ई-रिक्शा चलाएंगे जिनका चरित्र प्रमाणित हो और जो सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हों । इससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समन्वय बैठक के बाद आगामी एक या दो दिनों में ई-रिक्शा क्यू-आर सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा । सभी ई-रिक्शा चालकों को आमंत्रित कर पूरी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा कि शहर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुरक्षित हो सके । पुलिस अधीक्षक ने सभी ई-रिक्शा चालकों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस पहल का समर्थन करें और यातायात नियमों का पालन करें । यह कदम शहर को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है ।
उन्होने सभी ई- रिक्शा चालकों को आश्वस्त किया कि इस प्रकिया के लागू होने से उन्हे बेहतर लाभ होगा साथ वे विभिन्न प्रकार की प्रक्रियागत समस्याओं से बच सकेंगे इस कदम से न केवल यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान किया जा सकेगा । बल्कि अपराधों विशेषकर महिला अपराधों की रोकथान में सहायता मिलेगी साथ ही यात्रियों का ई- रिक्शा चालकों पर विश्वास भी सुदृढ़ होगा । यह प्रकिया ई-रिक्शा चालकों को एक एकीकृत डिजीटल प्लेटफार्म प्रदान करेगा जो उनके रोजगार को सहयोग प्रदान करेगा ।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी यातायात राजवीर सिंह गौर,परिवहन विभाग के अधिकारी तथा काफी संख्या में ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे ।