
संवाद सूत्र मानव कुमार की खास रिपोर्ट
बदौसा/बांदा । जनपद के ग्राम बदौसा स्थित गौशाला में गौवंश इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं । डाक्टर कमीशन के चक्कर में इलाज करने नहीं आता है । यह आरोप विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने लगाया है ।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बदौसा से संचालित अस्थाई गौशाला में इलाज के अभाव में मृत हुए दो गोवंश तथा एक गोवंश बीमार अवस्था में मिले । जहां पर गोवंश को अंतिम संस्कार के लिए गड्ढा खोदा गया है और गोवंश को गड्ढे में ढक दिया गया ।
आज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने अपनी टीम के साथ बदौसा में संचालित अस्थाई गौशाला में जाकर देखा । गौशाला के हालात देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई यहां पर गोवंशों के साथ जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अमानवीय व्यवहार कर रहा है । जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गोवंशों को सिर्फ दिखावे के लिए गौशाला में रखा गया है । मौके में ग्राम प्रधान को बुलाया गया और उनसे पूछा गया कि गोवंश कब से मृत पड़े हुए हैं । ग्राम प्रधान ने बताया कि इलाज के अभाव में कई दिनों से पशु बीमार थे । कई बार डाक्टर को सूचना दी फिर भी नहीं आया ।
ग्राम प्रधान ने पशु डॉक्टर के ऊपर आरोप लगाया कि डॉ० धीरेंद्र सिंह को 33 प्रतिशत कमीशन न देने पर गौवंशों का इलाज नहीं करता है और डिमांड भी नहीं लगा रहा है । जिससे धनाभाव हो गया है । कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके है । लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकला । डॉ० का स्थांतरण भी हो चुका है लेकिन उच्च अधिकारी अपने रहमो करम पर बना हुआ है ।