
– 13 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के लिए किया गया टीमों का गठन
फतेहपुर । आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण,बिक्री एवं तस्करी पर अवैध स्प्रिट/अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी विशेष प्रवर्तन कार्यवाही से 13 अक्टूबर 2024 तक प्रवर्तन अभियान चलाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों का गठन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के के आदेशानुसार हुआ है । जिसमे तहसील सदर हेतु उप जिलाधिकारी सदर,पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर व थरियाँव,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र–1 सदर,मय स्टाफ ।
तहसील खागा हेतु उप जिलाधिकारी खागा,पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा व थरियाँव,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र–2 खागा,मय स्टाफ ।
तहसील बिन्दकी हेतु उप जिलाधिकारी बिन्दकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिन्दकी व जाफ़रगंज,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र–3 बिन्दकी, मय स्टाफ ।
उक्त टीमों द्वारा उप जिलाधिकारी के नियंत्रण/निर्देशन में आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ।
अवैध मदिरा के कार्य मे संलिप्त माफियाओं /तस्करों के विरुद्ध गैंगेस्टर/गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए शतत निगरानी रखी जाय । संदिग्ध वाहनों की गहनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग करायी जाय । राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों स्थित ढाबो,जहाँ अल्कोहल के टैंकर प्रायः रुकते है कि भी सघन एवं आकस्मिक जाँच करें ।
संदिग्ध स्थानों/ अड्डों /आबकारी की दुकानों पर छापेमारी करते हुए स्थित स्टाक के बार कोड व क्यूआर कोड की सूक्ष्मता एवं सतर्कता पूर्वक जांच की जाय पकड़े जाने पर आबकारी अधिनियम की विधमान धाराओ के साथ–साथ आवश्यकतानुसार आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओ में भी एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाय ।
जनपद स्तर पर संचालित टोल फ्री नम्बर 14405 तथा व्हाटसएप नम्बर 9454466019 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि आमजन बिना किसी भय के इन नम्बरों पर अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री की सूचना दे सके ।