
फ़तेहपुर । थरियांव क्षेत्र में नेशनल हाईवे में भारतपुर मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया ।
वही दोनों घायलों को पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई और पिछे बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।
थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरईया गाव निवासी बबलू उम्र 26 वर्ष पुत्र अजय लोधी अपनी ससुराल कौशाम्बी से साले राजेश कुमार के साथ देर रात्रि 2 बजे थरियांव की तरफ बाइक से आ रहे थे ।
वही जैसे ही भारतपुर गाँव मोड़ के पास पहुंचे की किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे दोनों जीजा और साले गंभीर रूप से घायल हो गए । वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया । लेकिन इलाज के समय चिकित्सकों ने बबलू लोधी को मृत घोषित कर दिया । वही साले राजेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । वही मौत की खबर सुन कर पत्नी अर्चना व माँ सुनीता समेत अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।
इस मामले में वही थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि घायलों की पहचान उनके मोबाइल फोन से की गई थीं ।
घटना की जानकारी फोन द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई थी । लेकिन परिजनों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई हैं कि ईलाज के दौरान बाइक चालक बबलू की मौत हो गई हैं ।