
– शो रुम का जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी ने फीता काट कर किया उद्घाटन
बकेवर/फतेहपुर । आदित्य मोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक एण्ड फर्नीचर शो रुम का भव्य उद्घाटन समारोह का जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र त्रिपाठी ने फीता काट कर शुभारम्भ किया । इसके पूर्व शास्त्रोक्त विधि विधान से पूजन हवन शो रुम के प्रोपाइटर आदित्य त्रिपाठी ने कर सभी का आशीर्वाद लिया ।
आदित्य त्रिपाठी ने बताया शोरूम में सभी कम्पनियों के मोबाइल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एल सीडी, कूलर ,बेड,मिक्सी,श्रृंगार दान, आलमारी, इंडक्शन चूल्हा,सभी कम्पनियों के सीलिंग, फेस्टर फैन, फर्राटा गद्दों का विशाल संग्रह है । कम्पनी के रेट में उपलब्ध है ।
उद्घाटन समारोह में वीरेंद्र त्रिपाठी श्याम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल,नरोत्तम सिंह,राजीव लोचन मिश्र,सत्येन्द्र दीक्षित, सत्येन्द्र तिवारी,रोशन कुशवाहा,समाजसेविका भाजपा नेत्री श्री देवी, सविता अवस्थी,युवराज त्रिपाठी,जगदीश मिश्र, राजन दीक्षित, रिंकू प्रधान, पूर्व प्रधान दिनेश दीक्षित,रामकृपाल विश्वकर्मा,बबलू द्विवेदी, रुबी देवी सहित बडी संख्या में लगभग तीन दर्जन गांवों के सम्भ्रान्त नागरिक, समाजसेवी, नेता व पत्रकार मौजूद रहे ।