
फतेहपुर । आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। देवेन्द्र पाल सिंह की उपस्थिति में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर कुल 06 नमूने संग्रहित किये गये तथा 5 किलोग्राम मूंगफली दाना मूल्य लगभग 550/- रूपये अस्वास्थ्यकर अवस्था में पाये जाने पर जब्त किया गया । नमूने जोनिहाँ स्थित नरेन्द्र प्रसाद के किराने की दुकान से काजू का एक नमूना संग्रहित किया गया । जोनिहा स्थित सुनील कुमार के किराने की दुकान से किशमिश का एक नमूना संग्रहित किया गया । जोनिहा स्थित महेश कुमार के मिठाई की दुकान से बर्फी का एक नमूना संग्रहित किया गया । भवानीपुर स्थित धर्मराज के किराने की दुकान से साबूदाना का एक नमूना संग्रहित किया गया भवानीपुर स्थित सोनू कुमार के किराने की दुकान से मूंगफली दाना का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा 5 किलोग्राम अस्वास्थ्यकर अवस्था में पाये जाने पर जब्त किया गया । वर्मा चौराहा स्थित अन्नू स्वीट हाउस प्रो० बृजेश के मिठाई की दुकान से समोसा का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
सभी सग्रहित किये गये सभी नमूनों को जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
समस्त खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने,दुकानों में साफ-सफाई रखने, मिलावट रहित शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ बेचने,व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करने तथा बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार संचालित नही करने के कड़े निर्देश दिये गये मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया तथा खुले कुटू के आटा की बिक्री किसी भी खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा न की जाय । यह अभियान निरन्तर आगे चलता रहेगा ।
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। देवेन्द्र पाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित,खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज कुमार दीक्षित, दिनेश चन्द्र एवं सिद्धार्थ कुमार उपस्थित रहे ।