– प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाए अपने हुनर का दमखम
खजुहा/फतेहपुर । डायट मेंटर अतुल कुमार के नेतृत्व में पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज खजुहा में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें खजुहा ब्लॉक के 72 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 25 प्रश्नों का एक एक बहुविकल्पी प्रश्न पत्र बच्चों को हल करने को दिया गया । परीक्षा में कुल 120 छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रथम चरण में प्राप्तांको के आधार पर टॉप 25 छात्रों का चयन किया गया ।
तदोपरांत 25 छात्रों को 5–5 के ग्रुपों में विभाजित करके 15–15 प्रश्नों की मौखिक क्विज प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें सुभाष चंद्र बोस ग्रुप के बच्चों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए । जो आगामी माह में जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता में खजुहा ब्लॉक का नेतृत्व करेंगे ।परीक्षा में सम्मिलित सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा एक एक ज्योमेट्री बॉक्स दिया गया।टॉप 10 छात्रों को प्रशस्ति पत्र, ज्योमेट्री बॉक्स,स्टेशनरी सहित बैग व एक एक मोमेंटो दिया गया ।
जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को एक एक विज्ञान किट तथा मॉडल बनाने हेतु ₹3000 धनराशि भी दी जाएगी।प्रतियोगिता में प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान करने वाले पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सरोज व डायट मेंटर अतुल कुमार को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । प्रतियोगिता में सक्रिय सहयोग एआरपी सुधीर शुक्ला,महेंद्र यादव व राम नरेश सहित ब्लॉक के समस्त शिक्षकों ने किया । सभी बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को लंच भी कराया गया ।